अपने संसदीय क्षेत्र के 42 वें दौरे पर आ रहे PM Modi : CP और DM ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, अधूरे काम देख DM ने लगाई फटकार
Varanasi : वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, इंटेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों समेत तममाम महकमे काम में जुट गए हैं। पीएम के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर होमवर्क चल रहा है तो जनसभा में आने जाने के रास्ते भी तय हो गए हैं। कार्यक्रम स्थल के करीब में हेलीपैड निर्माण कार्य ने भी तेजी पकड़ ली है। वहीं भाजपा के नेताओं ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने को जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र में 42वां दौरा करेंगे। पीएम वाराणसी में 1420 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की रूपरेखा भी तय करेंगे। गंजारी के प्रस्तावित स्टेडियम परिसर में पीएम की जनसभा होगी तो सभा के मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे। काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह के मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे। पीएम अपने एक दिवसीय दौरे में लगभग चार घंटे वाराणसी में रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद दो दिन बाद एसपीजी भी वाराणसी में डेरा डालेगी। शनिवार को भी अधिकारियों ने गंजारी पहुंचकर पीएम की रैली के लिए सुरक्षा इंतजामों का खाका खींचा। जनसभा स्थल पर लोगों को आवागमन, वाहनों की पार्किंग और अन्य तमाम इंतजामों के मद्देनजर पड़ताल की।

अधूरे काम पर डीएम नाराज, ठेकेदार को लगाई फटकार
शनिवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। गंजारी में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कुछ परिवर्तन के निर्देश दिए। डीएम करसड़ा में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय भी पहुंचे, क्लास रूमों के साथ ही पठन- पाठन के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्थाओं को देखा। निर्देश के बावजूद कार्य पूर्ण न कराये जाने पर गहरी नाराजगी जताई। विद्यालय के पीछे अवशेष प्लास्टर, वाश वेशिंग का कनेक्शन व भूमि समतलीकरण कार्य अब तक न हो पाने पर भी डीएम खफा दिखे। पीडब्ल्यूडी के अभियंता को भी संबंधित सड़क के निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं ठेकेदार को आज ही मुख्य गेट के पास जमीन समतलीकरण करने की चेतावनी दी।
9 साल में 41 बार आ चुके है PM
प्रधानमंत्री का काशी से गहरा लगाव है। चुनाव लड़कर पीएम बने नरेंद्र मोदी साल में कई बार काशी का भ्रमण करते हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ सालों में 41 बार यहां आए। अब वाराणसी आगमन उनका अगला 42वां दौरा होगा। वहीं तमाम महकमे में इस आशय की जानकारी के बाद लंबित योजनाओं को पूरा करने और उद्घाटन व लोकार्पण वाली योजनाओं की फाइलें भी पलटी जाने लगी हैं। वहीं लोकार्पण समारोह की रैली बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जुटेंगे। यूपी के अन्य मंडलों के विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे।