Breaking Delhi Lucknow Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

PM Modi का दो दिनी दौरा : Varanasi में किए गए थे सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त, फोर्स रही मुस्तैद

PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनी दौरे के बाद वाराणसी से तेलंगाना के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया। इसके अलावा योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और पार्टी पदाधिकारियों संग टिफिन बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया। मिशन-2024 के शुरू होने के बाद वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री ने चुनावी शंखनाद किया।

प्रधानमंत्री ने रात्रि विश्राम बरेका के गेस्ट हाउस में किया। यहां से सुबह उन्होंने MI17 हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। बरेका ग्राउंड पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आज ही तेलंगाना राज्य में 6100 करोड़ की योजनाओं और राजस्थान के बीकानेर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम अपने दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने वाजिदपुर में जनसभा की और पूरे प्रदेश के लाभार्थियों को अलग-अलग योजनाओं से नवाजा, साथ ही सेलेक्टेड लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी लिया। यहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां उन्होंने कुछ देर के विश्राम के बाद कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक की और उन्हें जीत का मंत्र दिया।

रएक दिन में 3 जनसभा करने वाली प्रधानमंत्री के वाराणसी में रात्रि भ्रमण के कयास भी लगाए जा रहे थे। इसे लेकर रोप-वे स्टेशन, सिगरा स्टेडियम, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट आदि इलाकों में कड़ी सुरक्षा की गई थी और दुकाने समय से पहले बंद करवा दी गई थी लेकिन देर रात मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस लौट आने पर सभी स्थानों पर सन्नाटा छा गया।

प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। इस दौरे पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस राजलिंगम के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। धरती से आकाश तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। जनसभा स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर ड्रोन से निगेहबानी की जा रही थी।

You cannot copy content of this page