Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश 

PM मोदी काशी के बच्चों को देंगे दो स्मार्ट स्कूलों की सौगात: हाईटेक सुविधाओं से होंगे लैस, कॉन्वेंट School को देंगे टक्कर

Varanasi : पीएम मोदी 24 मार्च शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अपने काशीवासियों को 1779 करोड़ की सौगात देंगें। इन सौगातों में दो स्मार्ट स्कूल भी शामिल है। महमूरगंज और राजघाट में 3. 5 करोड़ की लागत से बनाई गई स्मार्ट स्कूल में बच्चे स्मार्ट क्लास में आधुनिक सुविधाओं के बीच पढ़ाई कर सकेंगे।

बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार सरकारी स्कूलों बेहतर बनाने में जुटी हुई है। जगह जगह सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदल रही है। इसी कड़ी में शहर के दो कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज और प्राथमिक विद्यालय राजघाट जो काफी जर्जर था। उसको नए तरीके से तैयार कर स्मार्ट स्कूल का रूप देने का काम की है। ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चे कॉन्वेंट की सुविधा पा सकें।

स्मार्ट स्कूल में मिलेगी ये सुविधाएं
बताते चले कि बच्चों के लिए स्कूल में प्ले ग्राउंड, पार्क, हाईटेक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, दिव्यांग छात्रों के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बच्चों के लिए सभी मुलभुत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गयी है जिससे कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

You cannot copy content of this page