Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश 

PM Modi का काशी दौरा : प्रधानमंत्री के आगमन पर बजेंगे ढोल-नगाड़े, होगा शंखनाद, गुलाब की पंखुड़ियों से होगा Welcome

Varanasi : आगामी 24 मार्च पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। वहीं, उनके आगमन को लेकर काशी में इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। उधर, बीजेपी कार्यकर्ता भी इसके लिए अभी से जुट गए हैं। बीजेपी नेताओं की मानें तो इस बार पीएम के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी की जा रही है।

इस बाबत बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को गुलाब बाग पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। शहर के तमाम चौराहों पर पीएम मोदी का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को सौंपी गयी है।

ढोल-नगाड़ों और शंख ध्वनि से होगा स्वागत

पीएम मोदी जब वाराणसी आएंगे तो उनका स्वागत शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से किया जाएगा। रास्ते में बीजेपी के झंडे और प्रतीक चिन्हों से सजावट की जाएगी। पीएम के यात्रा मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर स्वागत की जिम्मेदारी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपी गई है।

You cannot copy content of this page