Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

PM Modi का एक दिवसीय वाराणसी दौरा : अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi : 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर जिले के अफसर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में बन रहे पीएम के सभास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी परिसर में प्रधानमंत्री के आगमन से सम्बन्धित तैयारियों का निरीक्षण किया। सभा‌ स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सुगम आवागमन, पार्किंग आदि पर गहन मंथन किया गया।

मौसम खराब होने की स्थिति से निपटने के लिए ठीकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान PWD, पुलिस, प्रशासन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page