PM Modi का वाराणसी दौरा : प्रधानमंत्री के काशी दौरे की कहानी, देखिए तस्वीरों की जुबानी
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उनका स्वागत यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान हर हर महादेव से पूरी काशी गुंज उठी। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी पहुंचे जहां उन्होंने तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का शुभारंभ किया। एक घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां जनसभा से पूर्व उन्होंने खेलो बनारस के विजेता चुनिंदा खिलाड़ियों और एक दर्जन लाभार्थियों से संवाद किये। इसके बाद PM रिमोट दबाकर काशी को 1780 करोड़ की सौगात दिए। देखिये पीएम मोदी के काशी दौरे की कहानी तस्वीरों की जुबानी –



















