वाराणसी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके है। वाराणसी एयरपोर्ट पर PM का स्वागत राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया। PM मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। PM नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन लैंड हुआ तो हर-हर महादेव के नारों से शहर गूंज गया। PM मोदी वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे जहां वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। PM के कार्यक्रम के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का सभागार सुबह से ही खचाखच भर गया है। PM के आगमन के लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हलचल बढ़ गई है। अपने संसदीय क्षेत्र में PM मोदी तीन सड़क मार्ग से गुजरेंगे। पीएम की अगवानी व स्वागत के लिए काशी के लोग सड़क किनारे मौजूद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह शंखनाद और पुष्पवर्षा से पीएम का स्वागत होगा।



बता दें कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।