Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

One World TB Summit में बोले PM : 2025 तक पूरे देश को TB मुक्त करने के संकल्प के हम नजदीक पहुंच गए हैं

Varanasi : एक दिवादीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के संकल्प के हम नजदीक पहुंच गए है। कुछ समय पहले ही भारत ने वन अर्थ वन हेल्थ’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की पहल की है। और अब, वन वर्ल्ड टीबी समिट के जरिए भारत, ग्लोबल गुड़ के एक और संकल्प को पूरा कर रहा है।

वहीं उन्होंने काशी के लिए कहा कि काशी नगरी वो शाश्वत धारा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी। काशी में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास आने वाले दिनों के लिए बेहतर साबित होगा। वहीं उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र पोर्टल के द्वारा टीबी मरीजों को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान। इस अभियान के बाद करीब-करीब 10 लाख टीबी मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने गोद लिया है। वहीं जिला स्तर पर भी कर्मियों को बेहतरीन कार्य के लिए अवार्ड दिए गए हैं। उन्होंने सम्बोधन के समाप्ति पर सभी को बहुत बधाई दी।

You cannot copy content of this page