PM का एकदिवसीय वाराणसी दौरा : ATC के टावर का लोकार्पण करेंगे, भवन को रंग विरंगे झालरों और सुगंधित फूलों से सजाया गया
Varanasi : कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। पीएम लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नव निर्मित एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टॉवर का लोकार्पण करने वाले है। लोकार्पण के मध्यनजर एटीसी भवन को रंग विरंगे झालरों और सुगंधित फूलों से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार को सुबह पंहुचेंगे।
बता दें कि, वाराणसी हवाई क्षेत्र से प्रतिदिन करीब सात सौ से आठ सौ विमानों का आवागमन होता है। हवाई यातायात को बेहतर व सुरक्षित बनाये रखने में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी की अहम भूमिका होती है। आसमान में ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को सही दिशा निर्देशन करने के साथ ही हवाई यातायात की निगरानी व कंट्रोल एटीसी के द्वारा ही किया जाता है। वाराणसी एटीसी वर्तमान समय मे लगभग 460 किमी हवाई परिधि में विमानों पर नजर रखता है। 2017 में एटीसी टॉवर और भवन का निर्माण शुरू हुआ था। इसे तैयार करने में लगभग 28 करोड़ की लागत लगी है। विश्व स्तरीय सुविधा व मशीनों से लैस वाराणसी एटीसी टावर की ऊँचाई लगभग 34 मीटर है।