Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

PM का वाराणसी दौरा : पीएम मोदी काशी की जनता को देंगे 1800 करोड़ की सौगात, सिगरा स्टेडियम के फेज 2 और 3 का करेंगे लोकार्पण

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम काशी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, जिससे आने वाले दिनों में काशी नगरी के विकास को एक नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही पीएम यहां पर बन रहे सिगरा स्टेडियम के विकास के फेज 2 और फेज 3 का भी लोकार्पण करेंगे।

सिगरा स्टेडियम के फेज 2 और 3 का करेंगे लोकार्पण
बता दें कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। सिगरा स्टेडियम का मॉडल भी सामने आया है। ये परियोजना कुल 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। मॉडल के मुताबिक इसमें क्रिकेट के साथ फुटबॉल मैदान, चार लॉन टेनिस कोर्ट, वालीबॉल और कबड्डी कोर्ट भी होंगे। इसके साथ ही इसमें रनिंग और वॉकिंग ट्रैक भी बनने हैं।

बीजेपी ने की भव्य स्वागत की तैयारी
उधर,पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है, जिसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। इतना ही नहीं पीएम मोदी जब यहां आएंगे तो उनका स्वागत शंख ध्वनि, ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से किया जाएगा। इस दौरान पीएम शहर के बीच स्थित संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में सभा को सम्बोधित करेंगे। इस सभा में 20 हजार लोगों को जुटाने की बात की जा रही है।

You cannot copy content of this page