पीएम का दौरा : नवरात्र पर काशीवासियों को 14 सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे PM मोदी, तैयारियों का जायजा लेने कल आ रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ
Varanasi : 24 मार्च को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वो अपने काशीवासियों को 14 सौ करोड़ के 25 प्रोजेक्ट्स की सौगात भी सोपेंगे। इस बात की जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी। उधर, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए बीजेपी के पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।
बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। वहीं 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। जहां वो अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को करीब 14500 करोड़ रुपए की योजनाओं का उपहार देंगे। जिसमें अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप वे, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फ्लाईओवर के साथ कई बड़ी सौगात शामिल है। वहीं पीएम मोदी लगभग 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण के साथ ही देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव भी रखेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे के दौरान करीब 14500 करोड़ रुपए की लागत के 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 20 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव रखेंगे। बता दें कि करीब 650 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होने वाले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे वाराणसी में बनने वाले 5 स्टेशनों होकर गुजरेगी, जिसके लिए 30 टावर बनाए जाएंगे। इसका शिलान्यास पीएम के द्वारा 24 मार्च को किया जायेगा जिसके बाद से रोपवे के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम योगी शुक्रवार को काशी आ रहे हैं। जहां वो शंघाई देशों के पर्यटन मंत्रियों की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बैठक केबाद सीएम योगी वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों और पीएम मोदी के द्वारा दिए जाने वाले सौगातों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते है। वहीं सीएम के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है।