Social Media पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

#Varanasi : सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इन दिनों आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर करने का प्रचलन बढ़ता दिख रहा है, जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला बनारस में भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त आजाद कुमार गौतम निवासी करधना थाना मिर्जामुराद का है।

पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद मोबाइल को जब्त कर लिया गया गया। आरोपी अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 505 IPC व 67 IT एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।