चार जुआरी को पुलिस ने दबोचा: नकदी व चार मोटरसाइकिलें भी बरामद
Varanasi : सिंधोरा पुलिस ने मंगलवार की रात जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर नगदी समेत चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। एसीपी पिण्डरा अमित पांडेय ने बताया कि सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात गरथमा राजभर बस्ती के पास जुआ खेलते समय चार लोगों जिनमें महुलिया सरैया के विनय कुमार, पलहीपट्टी के चन्दन सेठ, मोनू कुमार, भटपुरवां के सुनील कुमार हैं।
थानाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से 53 सौ रुपये नकद व 52 ताश के पत्ते और मौके से चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई। वाहनों को सीज कर दिया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।