गैंगस्टर में निरुद्ध चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा : दहशत फैलाकर अपराध करते थे, इस मामले है मुकदमा दर्ज
Varanasi : मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गैंगेस्टर में निरुद्ध चारों अभियुक्त क्षेत्र के भिखीपुर मोड़ के पास मौजूद है जिस पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर चारों अभियुक्त – चोलापुर थाना क्षेत्र के खुटहाँ दानगंज निवासी चंद्र प्रकाश यादव, मिर्जामुराद के प्रतापपुर गांव निवासी कमलेश राजभर, काली प्रसाद व सुरेश कुमार पाल को गिरफ्तार करने के बाद लिखा पढ़ी कर जेल भेजा गया। चारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 3(1) के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी।इनके ऊपर मोबाइल चोरी के मुकदमे दर्ज है व इनके द्वारा गैंग बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाकर अपराध करने का भी आरोप था।