पांच शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा : चोरी का माल बरामद
Varanasi : सारनाथ क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में विभिन्न चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए जानकारी दी। बताया कि सारनाथ पुलिस ने सभी को हृदयपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों में विशाल कुमार निवासी सैदा थाना कंधारापुर आजमगढ़ (हालपता मिंटू पाण्डेय के मकान में किरायेदार ग्राम बरईपुर), चिरंजू कुमार निवासी अकथा में किराए पर, शनि धरकार निवासी रमदत्तपुर, इरशाद निवासी रमदत्तपुर और एक किशोर है।
उसके पास से पिस्टल, पांच कारतूस , चोरी के आभूषण के साथ कुल 11550 रुपया, दो मोबाइल फोन, लोहे की सरिया बरामद किया गया। गहने में एक हार, तीन जोड़ी टप्स, तीन चेन, एक अंगूठी, लाकेट आदि बरामद हुए।