पुलिस ने किया चालान : गलत तरीके से पीएम मोदी की तस्वीर और वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, है 28 तारीख का मामला
Varanasi : SP अमित वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को लोहता पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संदर्भ में आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें के वांछित अभियुक्त अभय शंकर त्रिपाठी निवासी लोहरापुर को कोरौती चौराहा के पास से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
SO विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि, पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि बीते 28 तारीख को उसके द्वारा एक वीडियो गलत तरीके से पीएम के फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया था। बाद में उसे अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया। आरोपी को उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौर्या चौकी प्रभारी कोटवा, का. श्रवण कुमार और मनोज कुमार ने गिरफ्तार किया है।