पुलिस ने किया चालान : नकली ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर ने कायम कराया था मुकदमा
Varanasi : कोरोना काल में नकली आक्सीजन गैस सिलेंडर बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। दरअसल, सिकरौल निवासी महेंद्र पांडेय आक्सीजन गैस सिलेंडर के सप्लायर हैं। वाराणसी सहित बाहर के जिलों में भी ये ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई करते हैं।
महेंद्र ने गैस सिलेंडर विक्रेता गोफ्यूचर कंपनी गुजरात के मालिक उत्पल देव से 5 मई को 100 सिलेंडर तकरीबन 14 लाख रुपये के खरीदा था। जब महेंद्र ने सिलेंडर रामनगर और भदोही फिलिंग सेंटर पर भेजा तो पता चला कि ज्यादातर सिलेंडर नकली हैं। ऑक्सीजन गैस भरने से फटने की संभावना है। महेंद्र पांडेय ने गोफ्यूचर कंपनी के मालिक उत्पल देव नाथ के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा कायम कराया। शिवपुर पुलिस ने गुजरात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।