पुलिस ने हत्यारोपी का चालान किया : शादी में जाना संदीप के लिए काल बन गया, किशन गुप्ता ने इस वजह से ले ली जान
Varanasi : शिवपुर पुलिस टीम ने हत्या के वांछित अभियुक्त किशन गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 5 जून को वह भवानीपुर में राजेश पटेल की लड़की की शादी में गया था।
वहां संदीप सोनकर, सूर्य प्रकाश कनोजिया और आकाश गुप्ता साथ में बैठकर खाना खा रहे थे। कुछ कहासुनी में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। उस समय मामला शांत हो गया।
जब किशन गुप्ता अपने घर पहुंचता है तो संदीप वही बैठा था। उसे गाली दिया। गुस्से में वग घर से चाकू लेकर आया। संदीप के पेट में दो से तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी। निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO एसआर गौतम, SI प्रदीप कुमार यादव, अमरेश कुमार राय, स्वतंत्र सिंह, धीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार शर्मा, कांस्टेबल शिव बाबू, आलोक कुमार मौर्य, अमित शुक्ला और नीरज मौर्य शामिल थे।
