पुलिस ने चालान किया : चोरी की पांच मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार
Varanasi : मिर्जामुराद के मेहदीगंज ओवरब्रिज के पास से चोरी की पांच मोबाइल के साथ तीन चोरों को बुधवार की रात मिर्जामुराद ने गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन चोर चोरी की मोबाइल बेचने के फिराक में मेहदीगंज ओवरब्रिज के पास मौजूद हैं जिसपर मौके पर पहुंच कर तीनों चोरों को धरदबोचा गया।
पकड़े गए चोरों के पास से तीन टच स्क्रीन मोबाइल, दो पैड व 310 रुपया बरामद हुआ। पकड़े गए चोर अजीत सिंह उर्फ पिंटू उर्फ बदई निवासी कुण्डरिया थाना जंसा, सोहन कुमार मोदनवाल निवासी मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद व संतोष कुमार बिंद निवासी हरसोस थाना जंसा बताया हैं।
सभी चोरों को पुलिस ने गुरुवार की सुबह जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव सिंह, चौकी प्रभारी खजुरी रविकांत चौहान, एसआई जितेंद्र यादव, कांस्टेबल विवेक गौतम, संतोष कुशवाहा शामिल हैं।