पुलिस चेक कर रही CCTV फुटेज : Varanasi में शराबियों ने चाट विक्रेता और ग्राहक को मारी गोली, जख्मी हाल में दोनों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
Varanasi : तरना गणेशपुर में शराब और बीयर के ठेके के पास मंगलवार की रात शराब पी रहे दारूबाजों ने बगल में चाट की दुकान लगाने वाले अजय कुमार यादव (25) को मामूली बात पर गोली मार दी। दुकान पर बैठा ग्राहक सुशील वर्मा (23) भी जख्मी हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली मारने वाले दुकान के बगल में खड़े होकर पेशाब करने लगे। अजय ने मना किया। नाराज शराबियों ने चाट विक्रेता अजय को गोली मार दी। दुकान पर बैठे ग्राहक सुशील को भी गोली लगी। जख्मी अजय और सुशील को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
अजय यादव और सुशील के जांघ और कमर में गोली लगी है। वारदात स्थल पर DCP विक्रांत वीर, ACP कैंट रत्नेश्वर सिंह और शिवपुर पुलिस पहुंची। CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, जख्मी चाट विक्रेता अजय चिथरिया शिवपुर और सुनील गणेशपुर शिवपुर का रहने वाला है। पुलिस को वारदात स्थल से कारतूस का खोखा मिला है।