950 ग्राम गांजा और 290 रुपया मिला : पुलिस का दावा- पकड़ा गया गांजा तस्कर
Varanasi : लोहता पुलिस ने मंगलवार की सुबह गांजा तस्कर सतीश कुमार जायसवाल को पकड़ने का दावा किया है। पकड़े गए युवक का पुलिस ने चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर गुफरान खान फील्ड में थे।

उनको पता चला कि धमरिया पानी टंकी के पास एक युवक गांजा बेच रहा है। पुलिस पहुंची। वह भागने लगा।
पुलिस ने दौड़ाकर पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 950 ग्राम गांजा और 290 रुपये मिले। पकड़ा गया सतीश सरकारीपुरा मंडुआडीह का रहने वाला है।