पुलिस आयुक्त ने की फूट पेट्रोलिंग : जानकारी मिलने पर कमिश्नरेट के सभी ACP और थाना प्रभारी फील्ड में निकले, पब्लिक प्लेस पर फोर्स मुस्तैद
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश बुधवार की शाम फोर्स के साथ फूट पेट्रोलिंग करने निकले। पुलिस आयुक्त ने मैदागिन से गोदौलिया तक फूट पेट्रोलिंग की। पुलिस आयुक्त के खुद निकलने की जानकारी पर कमिश्नरेट के थानेदार और ACP कुर्सी छोड़कर रोड पर दौड़ पड़े।




फील्ड में निकले ACP और थाना प्रभारियों ने संदिग्धों की चेकिंग की। सार्वजनिक जगहों पर फोर्स मुस्तैद दिखी। पुलिस आयुक्त के साथ ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, ACP कोतवाली त्रिलोचन और इलाकाई पुलिस थी।
