पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए : शनिवार को दो दिनी दौरे पर Varanasi आ रहे CM Yogi, नेपाल के PM की करेंगे अगवानी, विकास कार्यों का लेंगे जायजा
Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP में BJP की दूसरी बड़ी जीत के बाद शनिवार को अपनी पहली काशी यात्रा पर पहुंचेंगे। अपने दो दिनी वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 अप्रैल को बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के अलावा वाराणसी में चल रहे विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री रविवार को वाराणसी आ रहे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

फिर उनके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन-पूजन को जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में लग गया है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में प्रस्तावित आगमन-भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।