Breaking Crime Exclusive Varanasi ऑन द स्पॉट 

त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश : पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों संग की मीटिंग, शातिर अपराधियों को सजा दिलाने पर जोर

Varanasi : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बुधवार को कैम्प कार्यालय में बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में शर्दियों में होनेवाले अपराध पर रोकथाम पर चर्चा की गई। शर्दियों में चोरियां ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस पर भी प्रभावी रोक लगाने से सम्बंधित सुझाव दिये गये। इसके साथ ही शासन के निर्देश के तहत माफियाओं और शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि माफिया अभिषेक उर्फ हनी, झुन्ना पंडित जैसे शातिर अपराधियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें सजा दिलाई जाय। इसके लिए रणनीति तैयार कर ली जाय।

धनेतरस और दीपावली पर भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने की रूपरेखा बनी। नगर के प्रमुख बाजारों के अलावा छोटे बाजारों पर भी कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिये गये। आग से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड के अफसरों को तैयार रहने को कहा गया। साथ ही अवैध पटाखों पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये गये।

दीपावली के आसपास दालमंडी, हड़हासराय, लल्लापुरा, लोहता समेत कई क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण की सूचनाएं मिलती है। सभी अधिकारियों से कहा गया कि अवैध पटाखों का कारोबार करनेवालों पर कड़ी निगरानी रखी जाय।

You cannot copy content of this page