समाधान दिवस पर थाने पहुंचे पुलिस आयुक्त : व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश, बोले- प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याएं हल करें
Varanasi : मंडुआडीह थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश पहुंचे। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। थाने के गेट पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने खुशी जाहिर की। पुलिस आयुक्त ने इसपर शेड के लिए निर्देशित किया। कहा कि आगंतुकों को भीषण गर्मी में शुद्ध और ठंडा पेयजल मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
CP ने सम्पूर्ण थाना परिसर को देखा। थाने की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने SO से बात की। आगंतुकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किये जाने की बात कही। कहा कि टीमें बनाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
