पुलिस आयुक्त ने थाने का जायजा लिया : अनसोशल एलिमेंट्स से सख्ती से निपटने के निर्देश, बोले- गुंडों-माफियाओं की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाएं
Varanasi : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बुधवार दोपहर जैतपुरा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के प्रमुख अभिलेख, त्यौहार रजिस्टर, हत्या, बलवा रोकथाम रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन किया।
थाने के आपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ कठोर निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए।
सीपी ने गुंडों व माफियाओं की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा। थाने के बाहर खड़ी धूल खा रही गाड़ियों को भी व्यवस्थित करने को कहा।
महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने महिला संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश दिया। कहा जनसमस्याओं के निपटाने के बाद उनसे फीडबैक भी लिया जाए।
