पुलिस आयुक्त ने थाने का जायजा लिया : सावन की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए, बोले- कारोबारियों के साथ मीटिंग करें, बैंकों के इर्द-गिर्द रेगुलर चेकिंग होनी चाहिए
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को चौक थाने का जायजा लिया। थाने से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेखों को उन्होंने चेक किया। SHO शिवाकांत मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए। इस
आगामी त्योहारों के मद्देनजर CP ने त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया। दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए ट्रांसलेटर की व्यवस्था की भी बात कही।
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश चौक थाने पहुंचे। थाने के कई अभिलेखों को चेक किया। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन बारीकी से किया। सावन के महीने के प्रमुख त्योहारों के सुरक्षा प्रबंधों के विषय में थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
CP ने चौक के सर्राफा और साड़ी व्यवसाइयों के साथ जल्द मीटिंग करने के निर्देश दिए। कैश के लेन देन के दौरान बाजारों में और विशेष रूप से बैंकों के आसपास रेगुलर चेकिंग करने को कहा। कम्यूनल एलिमेंट्स पर सतर्क नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

