शिकायत पर पुलिस ने कायम किया था मुकदमा : नाबालिग लड़की बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव से बीते 4 फरवरी को गायब हुई नाबालिग लड़की को मिर्जामुराद पुलिस ने बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। मिर्जामुराद SO दीपक कुमार रणावत ने बताया कि बीते 4 फरवरी को रहस्यमय स्थित में एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया, जब लड़की नहीं मिली तो 6 फरवरी की रात मिर्जामुराद थाने में लड़की के भाई ने राजातालाब के टोदरपुर गांव निवासी प्रदीप राय पर बहन को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का तहरीर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (3) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के तलाश शुरू किया। तभी शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर रखौना रिंग रोड के पास पुलिस ने राजातालाब टोडरपुर गांव निवासी प्रदीप राय को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, SI नन्दलाल कुशवाहा और महिला कांस्टेबल रुची सिंह शामिल हैं।