मुकदमा कायम कर पुलिस ने आश्वासन दिया है : Dowry Harassment के मामले में FIR, रपट में इन लोगों के नाम
Varanasi News : Dowry Harassment के मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रकरण कैंट थाना एरिया का है।
आरोप के मुताबिक, फुलवरिया की शिवानी वर्मा की शिकायत पर कैंट पुलिस ने सास- ननद समेत तीन पर केस दर्ज किया है।

20 फरवरी 2018 को आदर्श श्रीवास्तव से शिवानी का विवाह परिवार की मर्जी से हुआ था। शादी के बाद सास कविता, ननद एकता और उनके परिचित रेडियो मुख्यालय में तैनात बाबू असनी कुमार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
दहेज में 15 लाख रुपये लाने का दबाव दिया जाने लगा। पुलिस ने मुकदमा कायम कर पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।