Corona Virus Update : नए Hotspots एरिया में पहुंचे एडीएम सिटी और एसपी सिटी
अलाउंसमेंट कर लोगों को बताया गया न हों परेशान
अधिकारियों ने कहा मुसीबत की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ
#Varanasi : जिले में गुरुवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस ने चंदुआ, सीर लंका, सूजाबाद रामनगर, जैतपुरा, गेसाईंपुर चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन इलाकों में लाउड हेलर के जरिये लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही। सुबह इन क्षेत्रों में एडीएम सिटी विनय सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। आवश्यक सुरक्षा प्रबंध कराते हुए इलाके की सीलिंग का कार्य कराया जा रहा है। तैनात सुरक्षा बलों को स्वयं की सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए।

स्थानीय लोगों से अपील की गई कि कोई अपने घरों से बाहर न निकले। लॉकडाउन का पालन करें। आपके हर जरूरतों का ख्याल जिला प्रशासन रखेगा। हर संभव मदद किया जाएगा। पुलिस द्वारा जैतपुरा थाना क्षेत्र का कमालपुरा, रामनगर थाना क्षेत्र का सूजाबाद, सिगरा थाने का चंदुआ हबीबपुरा तथा लंका थाना क्षेत्र का सीर गोवर्धनपुर नए हॉटस्पॉट बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा बुधवार को भी शहर में तीन पॉजिटिव केस मिलने से भेलुपूर थाना के महमूरगंज स्थिति सूर्या विला अपार्टमेंट, कोतवाली का हरतीरथ और चौक के छोटी पियरी को हॉटस्पॉट बनाया गया है। शहर अब 20 से ज्यादा हॉटस्पॉट एरिया बन चुके है।