पुलिस ने कारोबारियों के साथ की मीटिंग : संदिग्धों के विषय में जानकारी साझा करने की गुजारिश
Varanasi : चौबेपुर थाने में रविवार को इंस्पेक्टर राजेश सिंह के नेतृत्व में बाजार में अपने दुकान और प्रतिष्ठान चला रहे व्यापारियों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में थाना प्रभारी ने मौजूद व्यापारियों से कहा कि रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।
व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। क्षेत्र की संदिग्ध गतिविधियों को पुलिस को सूचना दें। मुंह पर गमछा लगाए लोगों पर विशेष ध्यान दें।
मीटिंग में उपनिरीक्षक संजय यादव, कांस्टेबल योगेंद्र पांडेय, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल एनपी जायसवाल, नन्हे, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप कुमार सोनी, राजू सेठ, पूर्व ग्राम प्रधान चौबेपुर मनोज सेठ, रमाशंकर मौर्य, कल्लू, अजित जायसवाल, मनीष जायसवाल, भोनू चौरसिया, उमेश सेठ, मनोज जायसवाल, प्रिंस चौरसिया, सोनू चौरसिया, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, स्वतंत्र देव मिश्रा, जीरा लाल, धनंजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।