मुकदमा कायम कर पुलिस कर रही जांच : गंदे वीडियो क्लिप और मैसेज भेज कर महिला को धमकाया, 20 लाख रुपये न मिलने पर परिवार को ठिकाने लगाने की दी धमकी
Varanasi : शिवपुर थाना में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसके व्हाट्सएप पर एक शख्स ने अश्लील वीडियो क्लिप भेजा फिर उसके बहनों की तस्वीर भेजकर बीस लाख रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने की अवस्था में उसे और उसकी बहनों को अपहरण कर बलात्कार करने और परिवार को लोगों को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
आरोप के मुताबिक, महिला के व्हाट्सएप पर कुछ दिनों से मऊ में रहने वाला आरोपी अश्लील मैसेज और वीडियो क्लिप भेज रहा था। महिला की बहनों का फोटो भेज कर उस पर अश्लील संदेश लिख रहा था। वादिनी ने कहा कि आरोपी ने व्हाट्सएप पर कॉल कर उसने गंदी गालियां दीं। रुपयेे की मांग की। रुपये न देने पर उसको और उसकी बहनों का अपहरण कर बलात्कार करने और परिवार की हत्या करने की धमकी दी। उसने यह भी कहा कि तुमलोगों का अश्लील वीडियो बना कर वायरल कर दूंगा।