Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

पुलिस ड्राइवर और खलासी को खोज रही है : मवेशी लदे कंटेनर में लगी आग, सात जानवरों की मौत, तीन गंभीर, गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर, 04 तस्वीरों में देखें आग लगने के बाद क्या हुआ

Varanasi : राजातालाब तहसील के पास प्रयागराज-बनारस हाईवे पर शनिवार को कंटेनर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और खलासी भाग गए। आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर स्टेशन को दी।

पहुंचे भेलूपुर फायर स्टेशन के कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाया। कंटेनर को खोला गया तो उसमे बेरहमी से लदे हुए मवेशी मिले। कायास लगाया जा रहा है कि मवेशियों को तस्करी करके ले जाया जा रहा था। कंटेनर में मौजूद सात मवेशियों की मौत हो गई है। तीन की हालत गंभीर है।

भेलूपुर फायर सब स्टेशन के फायरमैन गंगा सिंह यादव ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि राजातालाब तहसील के सामने हाईवे पर कंटेनर के केबिन में आग लगी है। दो फायर एक्सटेंशन मौके पर पहुंचे। कंटेनर के केबीन और टायर में लगी आग बुझाई गई।

गंगा सिंह यादव ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रक के टायर के पास लगी बैटरी में हुआ शार्ट सर्किट है। कंटेनर को ठंडा करने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमे दो दर्जन मवेशी क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे गए थे। सात मवेशियों की मौत हो गई थी। तीन की हालत गंभीर है। मवेशियों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। राजातालाब पुलिस पशु तस्करों सहित ड्राइवर और खलासी को खोज रही है।

You cannot copy content of this page