पुलिस को भागने वालों की तलाश : पिकअप में लदे चार गोवंश बरामद, दो बाइक भी मिली
Varanasi : सिंधौरा पुलिस ने पिकअप में लदे चार गोवंश बराम किया है। SO बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बरवसपुर (घोघरी) के पास कुछ लोग खेत में एक सफेद पिकअप और दो बाइक खडी कर वध के लिए पिकअप में गोवंश लाद रहे हैं।
पुलिस को देखकर बाइक और पिकअप को छोड़कर सभी भाग निकले। पिकअप गाड़ी को चेक किया गया। चार गोवंश बरामद हुए। गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करने के साथ बाइक को धारा 207 MV एक्ट में सीज कर दिया गया। पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है।
