पुलिस ने कई जुआड़ियों को उठाया: होटल में सजा था जुए का फड़, पूछताछ जारी
Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास से पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर कई जुआड़ियों को धर दबोचा। पुलिस की टीम ने सूचना पर गुरूवार को यह छापेेमारी की। पुलिस की छापेेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान 10 से अधिक जुआरियों के पकड़े जाने की सूचना है। इनके पास से भाड़ी रकम बरामद होने की जानकारी मिल रही है।
सूत्रों की माने तो सिगरा पुलिस फड़ से बरामद रूपयों का मिलान करा रही है। पकड़े गये लोगों से पूछताछ जारी है।