कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बनाई गई पुलिस चौकी : पुलिस आयुक्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने रामनगर की भीटी पुलिस चौकी का पूजा-पाठ के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। गौरतलब है, पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण के कारण भीटी पुलिस चौकी को हटाना पड़ा था। पुलिस चौकी को वहां से हटाकर दूसरे जगह बनाया गया।

कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए भीटी पुलिस चौकी का फीता काटकर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने उद्घाटन किया है। इस अवसर पर DCP काशी आरएस गौतम, ADCP राजेश पांडेय, ACP कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, SHO रामनगर अश्विनी पांडेय, भीटी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग इस दौरान मौजूद थे।
