पुलिस ने कहा- दोनों पक्षों को बुलाया गया थाने : जमीन देने के नाम पर ले लिए रुपये, है इतने साल पुराना मामला, वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप
Varanasi : सिंधौरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के किसान ने जमीन के लिए दिए डेढ़ लाख रुपये हड़प लेने की शिकायत पुलिस से की है।
सिंधौरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में वीरेंद्र यादव निवासी बसंतपुत ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक शख्स ने अपनी जमीन देने की बात कही।

आठ साल पहले डेढ़ लाख रुपये हलफनामा लिखने के साथ गवाह की मौजूदगी में लिया। चोरी से जमीन को बेच दी।
रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हलफनामा में जमीन न देने पर दो फीसदी दर से ब्याज सहित रुपये वापस करने की बात लिखी है। SHO सिंधौरा ने दोनों पक्षों को थाने बुलाने की बात कही है।