पुलिस ने कहा- किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था : तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया 19 साल का लड़का, पूछताछ में बोला- लोगों को धमकाता था
Varanasi : शिवपुर पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ 19 साल के लड़के को गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। पुलिस के मुताबिक, ओलंपियन गेट के पास बुधवार को क्राइस्ट नगर, चांदमारी निवासी 19 साल का उत्कर्ष सिंह सिंह उर्फ हर्ष सिंह 315 बोर का तमंचा लेकर जा रहा था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने बताया कि वह लोगों को तमंचा दिखाकर छिनैती किया करता था। गिरफ्तारी करने वाले दरोगा अमरीश कुमार राय ने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था।
