बोली पुलिस- जल्द होगी बरामदगी : थाने से गायब युवती के परिवार वालों ने किया हंगामा, पता है किस थाने का मामला है?
Varanasi : चकमा देकर थाने से फरार युवती का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिवार के लोगों के आरोप के मुताबिक, जौनपुर जिले की युवती नाराज होकर घर से बुधवार को निकल गई थी। युवती को फूलपुर पुलिस ने बरामद कर लिया।
आरोप है, पता चलने पर परिवार के लोग थाने आए। पुलिस ने युवती को परिवार के लोगों के सुपुर्द नहीं किया। गुरुवार को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग हत्थे से उखड़ गए। शुक्रवार को थाने पहुंचकर युवती की सुपुर्दगी में मांग करने लगे। हंगामा भी किया। गुरुवार की रात युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट फूलपुर पुलिस ने दर्ज की है। उधर, फूलपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेकानंद द्विवेदी का कहना है कि जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा।