Breaking Crime Uncategorised ऑन द स्पॉट 

अवैध मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया सीज : चालक गिरफ्तार

Varanasi : मिर्जामुराद पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बीरबलपुर गांव के पास से अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मिर्जामुराद एसओ दीपक कुमार रनावत ने बताया कि PRB 0638 व 4653 को मुखबिर से सूचना मिली की अवैध रूप से मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे है। PRB कि सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कर मिट्टी लदी तीनों गाड़ियों कब्जे में लेकर एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज कर दिया गया व चालक विजयशंकर यादव, मनीष यादव व धीरज यादव को पकड़ कर चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसओ दीपक कुमार रनावत, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, कांस्टेबल कमलेश यादव, प्रवीण कुमार यादव सहित PRB रहे।

You cannot copy content of this page