Crime Varanasi 

थाने के ड्राइवर ने निभाई नैतिक जिम्मेदारी : परेशान लोगों की मदद की

Krishna

Varanasi : कमिश्नरेट के मंडुआडीह थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान ने परेशान लोगों की मदद कर नैतिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। दरअसल, जयपुर से बस से बनारस आये सत्यनारायण (45) का शव स्लीपर बस के ऊपरी बर्थ पर मृत अवस्था में मिला था।

पुलिस ने राजस्थान में उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मृतक के ससुराल पन्नूगंज, सोनभद्र के लोगों को दी। शुक्रवार की देर शाम मृतक की पत्नी, दो बच्चे, मृतक की भांजी, सास और ससुर मंडुआडीह थाने पहुंचे।


मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह पति की मौत के लिए खुद को दोषी ठहरा रही थी कि न हम उनके विदाई करवाये के बुलईती न अईसन होत।

काफी देर बीत जाने के बाद मृतक की पत्नी व भांजी समेत सभी ससुरालजन जमीन पर बैठ रात गुजारने की बात कर रहे थे तभी कुछ महिलाओं को देख उधर से ड्यूटी समाप्त कर गुजर रहे थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान ने उन लोगों से कारण पूछा।

उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास पैसे नहीं है। चालक मैनेजर सिंह चौहान ने बगल में स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने खर्चे पर उन सभी के रातभर रुकने की व्यवस्था की। सभी को खाने का पैकेट भी लाकर दिया।

You cannot copy content of this page