Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

पुलिस कर रही कार्रवाई : सड़क से गाड़ी हटाने को कहने से नाराज युवक ने सिपाही किया दुर्व्यवहार

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के चेतमणि चौराहा से जलकल की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक अपनी स्विफ्ट कार लाकर खड़ी कर दी।

सड़क पर कार खड़ी होने के बाद जाम स्थिति बन गई। इस दौरान पिकेट पर तैनात सिपाही मृत्युंजय कुमार ने गाडी सड़क से हटाने के लिए बोला।

पुलिसकर्मी की बात सुनते ही युवक ने अपना आपा खो दिया। पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की पर उतारु होकर देखने की धमकी देने लगा।

युवक का इतने से भी मन नहीं भरा तो सिपाही को कमीशनर सीओ के सामने देखने लेने की धमकी देने लगा। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page