पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा : सिटी स्टेशन के आउटर पर मिला था अज्ञात महिला का शव
Varanasi : वाराणसी सिटी स्टेशन राजकीय पुलिस ने बुधवार की प्रातः आउटर सिंगल के पास अज्ञात 45 वार्षिय महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने उसकी आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कोई पहचान नही सका।
महिला के सिर में गंभीर चोट थे और उसका एक हाथ कट गया था। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इसके अलावा खुदकुशी की अशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।