पुलिस कर रही पहचान की कोशिश : शिवपुर और फूलपुर में रेलवे लाइन पर दो लोगों की लाश मिली
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात तकरीबन 1.30 बजे युवक की लाश मिली। शिवपुर रेलवे स्टेशन से कैंट की तरफ जाने वाली रेलवे लाईन पर शव पड़े होने की जानकारी पर इलाकाई पुलिस पहुंची।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश यादव ने बताया कि मरने वाले की उम्र 35 साल थी। पीठ व पेट पर कटे के निशान थे। पुलिस मरने वाले युवक की पहचान की कोशिश कर रही है।
उधर, फूलपुर थाना क्षेत्र के कहरका रेलवे क्रॉसिंग व जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच में 55 साल के बुजुर्ग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार को सुबह तकरीबन 10 बजे हुई। रेलवे लाइन पर लाश पड़ी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची।