लूट की सूचना पर पुलिस परेशान : मामला मारपीट का निकला
Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र में सरेराह लूट की दुस्साहसिक वारदात को बुधवार की दोपहर अंजाम देने की जानकारी पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए।
दरअसल, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर पर एक युवक से रुपये लूट लिये जाने की सूचना पुलिस को मिली।
लोगों के जुटने के मारपीट कर रहे दूसरे पक्ष के युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह ने बताया कि, जौनपुर का मूल निवासी सुशील कुमार लहरतारा की तरफ से चौकाघाट की ओर जा रहा था। वह मंडुआडीह थाना क्षेत्र में ही रहता है।
चौकाघाट फ्लाईओवर से उतरते समय बाइक सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर रास्ता रोका। एक ने उतरते ही बेल्ट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
इसी दौरान लोगों की भीड़ जुटने लगी। दूसरे पक्ष के युवक बाइक मौके पर छोड़कर पैदल ही भाग निकले। सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हुआ था।