Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

हाईकोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर के आस-पास बढ़ी पुलिस की चौकसी, डीएम ने कही ये बात

Varanasi News : गुरुवार की सुबह इलाहबाद हाईकोर्ट के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत दिए जाने के फैसले के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस फ़ोर्स सड़क पर गश्त कर रही है। उधर डीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन होगा। हम एएसआई टीम का पूरा सहयोग करेंगे। जो मदद मांगी जाएगी, वह उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि न्यायालय के फैसले के बाद यहां ज्ञानवापी क्रासिंग और आसपास की गलियों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर सतर्क हैं। उच्च न्यायालय के निर्णय के पहले से ही पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई। दशाश्वमेध थाना प्रभारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं।

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन होगा। हम एएसआई टीम का पूरा सहयोग करेंगे। जो मदद मांगी जाएगी, वह उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। उधर, उच्च न्यायालय के फैसले का काशी सुमेरू पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती सहित अन्य संतों ने भी स्वागत किया है।

You cannot copy content of this page