पुलिस कर रही थी तलाश : दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर गिरफ्तार, पति समेत तीन की अब भी तलाश
Varanasi : एसपी देहात अमित वर्मा के निर्देश कपसेठी पुलिस ने बुधवार की रात दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्तों को यादव ढाबा के पीछे नहवानीपुर जाने वाले रास्ते पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, मृतिका के ससुर जयप्रकाश पाण्डेय और सास मुन्नी देवी निवासी बरकी थाना कपसेठी को गिरफ्तार की गया है।
जबकि पति प्रवीण कुमार पाण्डेय, ननद जया पाण्डेय और चचिया ससुर गंगा पाण्डेय की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश यादव, हेका. भागीचन्द प्रसाद, का. तेजबहादूर, मका.प्रियंका कंचन चौहान शामिल रही।