Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

होलिका दहन से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर जलाया : रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान से है नाराज

Varanasi : रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पोस्टर जलाया गया। युवाओं ने होलिका दहन से पहले पोस्टर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है। लहुराबीर क्षेत्र में युवाओं ने होलिका दहन से पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पोस्टर जलाया गया।

युवाओं का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार रामचरितमानस पर विवादित बयान दे रहे हैं जिस पर युवाओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए होलिका की परिक्रमा कर नारेबाजी की और उनका पोस्टर जलाया। विरोध दर्ज करा रहे अमित चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस तरह से सनातन और रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद लगातार गलत बयान दे रहे हैं उससे उनकी दुर्बुद्धि प्रदर्शित होती है। जिसे लेकर हम सभी होलिका माता से प्रार्थना किया कि आज होने वाले होलिका दहन में उनकी दुर्बुद्धि और अहंकार का दमन और दहन हो जाए।

You cannot copy content of this page