BHU में जल्द शुरू होगा शवों का पोस्टमार्टम : CMO ने डीएम व पुलिस को भेजा पत्र, बढ़ाए जाएंगे संसाधन
Varanasi : BHU में शवों का पोस्टमार्टम जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले शिवपुर में पोस्टमार्टम होता था। बदलाव के बाबत CMO डा. संदीप चौधरी ने DM व पुलिस विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया है। एक अप्रैल से BHU में शवों का पोस्टमार्टम शुरू होने की संभावना है।
BHU पोस्टमार्टम हाउस में दस शवों को रखने की व्यवस्था है। वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों के शव भी यहां लाए जाते हैं। इसको देखते हुए BHU पोस्टमार्टम हाउस में संसाधन बढ़ाए जाएंगे। कुछ डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे। वहीं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। CMO कार्यालय ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल की भी जानकारी दे दी है।
BHU पोस्टमार्टम हाउस में तीन जनरेटर लगाने के साथ ही मार्ग को भी दुरुस्त किया जाएगा। CMO ने बताया कि एक अप्रैल से BHU में शवों का पोस्टमार्टम होगा। इसमें लगे चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में जानकारी दे दी गई है। रात के वक्त पोस्टमार्टम जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही किया जाएगा।