वाराणसी में बिजली कटौती का मामला : विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस और “आप”, किया प्रदर्शन
Varanasi : विद्युत कर्मियों के हड़ताल को लेकर जनता में हाहाकार मचा है तो वहीं अब राजनीतिक दल भी बिजली संकट को लेकर सरकार को घेरने में जुट गए है। वाराणसी में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लहुराबरीर आजाद पार्क में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विद्युत आपूर्ति को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर संवेदनहीन और जनता का विरोधी करार दिया है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शासन – प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वाराणसी के कई घनी आबादी वाले इलाकों में विद्युत कटौती को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी और प्रदेश के विकास का सपना दिखाया था, लेकिन आज न पीने का पानी है, जिसकी वजह से बच्चो की पढ़ाई, मंदिरो में परेशानी बढ़ गई है। आज काशी की जनता पीने के पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे है।
बता दें कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से कई क्षेत्रों में पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग सुबह से पानी के लिए भटक रहे है, तो कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था के खिलाफ़ लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे है।
आम आदमी पार्टी का भी प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
वाराणसी के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति न होने से लोग काफी परेशान है। जनता की समस्या को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार जुबानी हमला कर रही है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी विद्युत समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर राज्यपाल महोदय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से बिजली की समस्या के तत्काल समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला मुख्यालय पर आप कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से शहर में तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने के कारण वाराणसी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।इसी के साथ ही शहर के तमाम उद्योग धंधे जो बिजली के ऊपर आश्रित हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण लोग गर्मी से भी बेहाल हैं रात में मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पूर्व में ही चेतावनी दे दिया था इसके बावजूद भी सरकार ने निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए हैं।

